"BJP का डीएनए जाति जनगणना के खिलाफ", कांग्रेस का आरोप- उनके लिए यह केवल एक राजनीतिक हथियार

Edited By Ramandeep Sodhi, Updated: 06 May, 2025 01:05 PM

bjp is against dna caste census congress

Bihar Politics: सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले ग्यारह वर्षों से देश में जाति जनगणना के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे थे और सामाजिक व्यवस्था में आए बदलाव को देखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना कराने का फैसला...

Bihar Politics: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि लंबे समय से जाति जनगणना का विरोध करती रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब इसे राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि भाजपा का डीएनए जाति जनगणना के खिलाफ है। 

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले ग्यारह वर्षों से देश में जाति जनगणना के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे थे और सामाजिक व्यवस्था में आए बदलाव को देखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना कराने का फैसला लेकर पिछड़ों और वंचितों के सामने घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वास्तव में राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना कराएगी या नहीं, इस पर अभी भी संदेह है। 

"भाजपा के लिए यह केवल एक राजनीतिक हथियार"
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उनकी पार्टी के लिए जाति जनगणना सामाजिक बदलाव का एक जरिया है, जिसमें पिछड़ों और वंचितों को उनकी आबादी के हिसाब से हर क्षेत्र में उचित सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया जाता है। वहीं, भाजपा के लिए यह केवल एक राजनीतिक हथियार है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को जाति जनगणना का पूरा शेड्यूल जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना के मुद्दे पर लोग भाजपा का असली चेहरा समझ चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!