Edited By Khushi, Updated: 17 Sep, 2023 06:57 PM

जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चौथी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
रांची: जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चौथी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
ईडी ने 23 सितंबर को रांची स्थित कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। वहीं, इससे पहले ईडी ने हेमंत सोरेन को तीसरा समन भेजकर पूछताछ के लिए 9 सितंबर को हाजिर होने को कहा था, लेकिन सोरेन ने ईडी को पत्र भेजकर जानकारी दी थी कि वह जी-20 समिट में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं, इस कारण नहीं आ सकते हैं। वहीं, हेमंत सोरेन ने जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी के समन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल कर रखी है। इस याचिका पर कल यानी सोमवार 18 सितंबर को सुनवाई होनी है।
हेमंत सोरेन ने याचिका में कहा है कि जमीन घोटाले में ईडी द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया है कि राजनीतिक कारणों से उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।