Darbhanga Bus Terminal: नए दरभंगा बस टर्मिनल पर मिलेंगी मॉल जैसी कई सुविधाएं, परियोजना के लिए BUIDCO ने जारी की निविदा

Edited By Ramanjot, Updated: 03 May, 2025 04:33 PM

many facilities like mall will be available at the new darbhanga bus terminal

Darbhanga Bus Terminal: संजय कुमार झा के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस वर्ष जनवरी माह में 'प्रगति यात्रा' के दौरान दरभंगा बस अड्डे को अंतरराष्ट्रीय/ अंतरराज्यीय बस पड़ाव स्थल के रूप में विकसित करने और इसे दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव से जोड़ने के...

Darbhanga Bus Terminal: नए दरभंगा बस टर्मिनल पर लोगों को मॉल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दरअसल, इस बस टर्मिनल के निर्माण के मुख्यमंत्री नीतीश ने निर्देश पर बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (BUIDCO) ने इस परियोजना के लिए निविदा जारी कर दी है। इसकी जानकारी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने दी है। 

संजय कुमार झा के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस वर्ष जनवरी माह में 'प्रगति यात्रा' के दौरान दरभंगा बस अड्डे को अंतरराष्ट्रीय/ अंतरराज्यीय बस पड़ाव स्थल के रूप में विकसित करने और इसे दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव से जोड़ने के लिए प्रस्तावित कार्यों के स्थल का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए थे।

संजय झा ने बताया कि दरभंगा बस अड्डे से प्रतिदिन हजारो यात्री आवागमन करते हैं। इसका कायाकल्प होने से दरभंगा एवं आसपास के कई जिलों के यात्रियों के लिए बस से सफर आसान हो जाएगा। उन्हें यहां जगमगाती रोशनी, शुद्ध पानी, सुविधाजनक विश्रामागार, स्वच्छ प्रसाधन, मार्केट कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, लिफ्ट, एस्केलेटर, चार्जिंग प्वाइंट्स और पार्किंग सहित कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!