Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2024 05:32 PM
बिहार में यह आयोजन 40 साल बाद हो रहा है, पिछली बार 1982 में पटना ने इस महत्वपूर्ण सम्मेलन की मेजबानी की थी। इस बार सम्मेलन के सफल आयोजन और संचालन की जिम्मेदारी बिहार प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को सौंपी गई है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सुचारू बनाने के...
Patna News: पटना में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के 85वें सम्मेलन का आयोजन 20 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक होगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत देशभर के सभी विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति-उपसभापति इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
बिहार में यह आयोजन 40 साल बाद हो रहा है, पिछली बार 1982 में पटना ने इस महत्वपूर्ण सम्मेलन की मेजबानी की थी। इस बार सम्मेलन के सफल आयोजन और संचालन की जिम्मेदारी बिहार प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को सौंपी गई है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सुचारू बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
बिहार का यह आयोजन लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान देने वाले सभी सदस्यों के विचार-विमर्श और अनुभवों का आदान-प्रदान करने का मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन की तैयारियों और इसके महत्व पर चर्चा के लिए विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।