Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Apr, 2025 01:29 PM

Bihar Politics: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला और कहा कि प्रदेश में अपराधियों के गठजोड़ से सरकार चल रही है।...
Bihar Politics: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला और कहा कि प्रदेश में अपराधियों के गठजोड़ से सरकार चल रही है।
अपराधियों के गठजोड़ से चल रही NDA सरकार- Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनन (NDA) सरकार अपराधियों के गठजोड़ से चल रही है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इसको लेकर क्राइम बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन में तेजस्वी ने बिहार में अलग-अलग अपराध की 117 की घटनाओं का जिक्र किया है। नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'भाजपा-नीतीश (BJP-Nitish) और अपराधियों के गठजोड़ से संचालित राजग सरकार में घटित पिछले कुछ दिनों की केवल और केवल चंद आपराधिक घटनाएं गिनिए।' इसके बाद उन्होंने 117 आपराधिक घटनाओं का विवरण दिया है।
इससे पूर्व तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को भी प्रदेश की नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला बोला था। उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना में मुश्किल होता जा रहा है। सरकार अपनी ख्याली दुनिया में खोई हुई है, भाजपा (BJP) को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है मासूम जनता। भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है और सत्ता के भूखे लोग अपराध पर कुछ भी नहीं बोल रहे है, आम जनता की तो बात ही क्या करेंद्य इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ति को त्वरित इंसाफ मिले।'