Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Apr, 2025 04:33 PM

Bihar Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शुक्रवार को राज्य से श्रमिकों के पलायन को रोकने और बढ़ती बेरोजगारी से निपटने में कथित तौर पर विफल रहने के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली बिहार सरकार (Bihar...
Bihar Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शुक्रवार को राज्य से श्रमिकों के पलायन को रोकने और बढ़ती बेरोजगारी से निपटने में कथित तौर पर विफल रहने के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली बिहार सरकार (Bihar Government) की आलोचना की।
यह सरकार युवाओं को रोजगार देने में भी विफल रही- Sachin Pilot
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट (Sachin Pilot) ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार बिहार से देश के अन्य हिस्सों में श्रमिकों के पलायन को रोकने में बुरी तरह विफल रही है। यह युवाओं को रोजगार देने में भी विफल रही है। कई वर्षों से मुख्यमंत्री पद पर आसीन नीतीश कुमार को राज्य में बढ़ती बेरोजगारी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'' पायलट ने आरोप लगाया कि बिहार में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है। उन्होंने कहा, ‘‘शायद ही कोई परीक्षा निष्पक्ष और बिना विवाद के आयोजित की जाती है। यह सरकार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ है। राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार गरीब विरोधी और युवा विरोधी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस (Congress) एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सामाजिक रूप से हाशिए पर पड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उत्थान और बेहतरी के लिए काम करती है। हम बिहार और पूरे देश में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के बारे में समान रूप से चिंतित हैं।''
सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने विश्वास जताया कि मतदाता इस साल के अंत में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में राजग सरकार को जवाबदेह ठहराएंगे। इसके बाद पायलट पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पटना में एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के नेतृत्व में ‘पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल हुए।