राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मधुबनी पहुंचे प्रधानमंत्री, सीएम नीतीश ने गिनाईं उपलब्धियां

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Apr, 2025 08:00 PM

prime minister reached madhubani on national panchayati raj day

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधुबनी ज़िले के झंझारपुर प्रखंड स्थित लोहना उत्तर ग्राम पंचायत पहुंचे।

पटना:राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधुबनी ज़िले के झंझारपुर प्रखंड स्थित लोहना उत्तर ग्राम पंचायत पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं की सराहना की और कहा, “बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा।”

रेल लाइन, गैस प्लांट, आवास योजना की सौगात

प्रधानमंत्री ने बिजली वितरण, गैस प्लांट और नई रेल लाइनों का उद्घाटन किया। साथ ही तीन नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ (#NewTrainsBihar) किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 12 लाख लाभार्थियों को आवंटन पत्र और 10 लाख लाभार्थियों को पहली किश्त की राशि दी गई।

सीएम नीतीश बोले—राज्य में पंचायती राज को दी नई ऊंचाई

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया। अब तक पंचायतों और नगर निकायों के चार चुनाव हो चुके हैं। 1639 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो चुके हैं और बाकी का कार्य तेजी से जारी है।

राज्य का बजट तीन गुना से अधिक हुआ

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2005 में राज्य का बजट 34 हजार करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 3.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है।उन्होंने बताया कि सभी जिलों में विकास कार्यों का निरीक्षण कर 430 नई योजनाएं लागू की गई हैं, जिन पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

बिहार को केंद्र से मिली कई सौगातें

नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए विशेष आर्थिक सहायता दी है, जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, बाढ़ नियंत्रण, मखाना बोर्ड, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, खाद्य प्रसंस्करण संस्थान और पटना IIT के विस्तार जैसी घोषणाएं शामिल हैं।

'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' की मेजबानी करेगा बिहार

सीएम ने बताया कि ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ की मेजबानी बिहार को सौंपी गई है, जिसकी शुरुआत 4 मई से होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वे पटना आकर इसका उद्घाटन करें।

एनडीए के साथ प्रतिबद्धता दोहराई

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बिहार सरकार एनडीए के साथ थी, है और रहेगी। केंद्र और राज्य मिलकर बिहार और देश के विकास में सहयोग कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!