Edited By Ramanjot, Updated: 17 Mar, 2025 09:23 PM

बिहार में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से आज राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक सचिव, उद्योग विभाग, बिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
पटना: बिहार में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से आज राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक सचिव, उद्योग विभाग, बिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में 02 करोड़ से अधिक पूंजी निवेश वाले 09 प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने की अनुशंसा की गई। इन प्रस्तावों में कुल 129.41 करोड़ रुपये का संभावित निवेश शामिल है।
इसके अतिरिक्त, 02 करोड़ तक पूंजी निवेश वाले 04 प्रस्तावों को सीधे सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। इन प्रस्तावों में 4.23 करोड़ रुपये का संभावित निवेश सम्मिलित है।
इन औद्योगिक इकाइयों को मिली अनुशंसा
बैठक में मेसर्स रीगल रिसोर्सेज प्रा० लि०, मेसर्स भोला राम पेपर एंड पावर प्रा० लि०, श्री मारुति पैकेजिंग इंडस्ट्रीज, मेसर्स इमरान टी और एग्रो प्रा० लि०, मेसर्स इडिभ मेडिकल सिस्टम यूनिट - 2 प्रा० लि०, मेसर्स जारिफ हुसैन प्रा० लि०, मेसर्स यूमैन हुसैन प्रा० लि० सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों को निवेश अनुशंसा प्रदान की गई।
बैठक में इन विभागों के पदाधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में वंदना प्रेयसी, सचिव, उद्योग विभाग के साथ-साथ उद्योग निदेशक, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अग्निशमन विभाग, वाणिज्यकर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्रम संसाधन विभाग और ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बिहार में निवेश को लेकर बढ़ रही है दिलचस्पी
राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरल प्रक्रिया, सब्सिडी और प्रोत्साहन योजनाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस पहल के तहत, बड़े और मध्यम उद्योगों को तेजी से अनुमोदन प्रदान किया जा रहा है, जिससे बिहार में औद्योगिकरण को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।