Edited By Ramanjot, Updated: 10 Mar, 2025 09:05 PM

राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से उद्योग विभाग, बिहार द्वारा राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने की।
पटना:राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से उद्योग विभाग, बिहार द्वारा राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने की। इस दौरान कुल 63.63 करोड़ के पूंजी निवेश से जुड़े प्रस्तावों पर सहमति बनी।
बड़े निवेश प्रस्तावों को मिली हरी झंडी
बैठक में 02 करोड़ से अधिक पूंजी निवेश वाले स्टेज-1 के तीन प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने की अनुशंसा की गई। इन प्रस्तावों में 49.01 करोड़ रुपये का संभावित निवेश शामिल है, जिन्हें अंतिम स्वीकृति के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजा जाएगा।इसके अलावा, 02 इकाइयों के लिए 11.49 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुशंसा की गई।
02 करोड़ तक के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति
इस बैठक में 02 करोड़ तक के पूंजी निवेश वाले स्टेज-1 के कुल 04 प्रस्तावों को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई, जिनमें कुल 3.13 करोड़ रुपये के संभावित निवेश का प्रावधान है।
किन कंपनियों को मिला समर्थन?
बैठक में निम्नलिखित कंपनियों को निवेश संबंधी अनुशंसा प्रदान की गई:
- मेसर्स अनैशा प्रोडक्ट्स प्रा० लि०
- मेसर्स रोहित राज नुट्रीस प्रा० लि०
- मेसर्स प्रत्युष एक्सपोर्ट्स प्रा० लि०
- मेसर्स जे०पी० इंटरप्राइजेज
- मेसर्स श्री नरसिंह राइस मिल
- मेसर्स भीसकन फीड्स प्रा० लि०
उद्योग विभाग के शीर्ष अधिकारी रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में उद्योग निदेशक, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अग्निशमन विभाग, वाणिज्यकर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्रम संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। राज्य सरकार का यह प्रयास बिहार में औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और पूंजी निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।