Rahul Gandhi Will Visit Bihar: 7 अप्रैल को बिहार आएंगे राहुल गांधी, चुनावी साल में होगा यह तीसरा दौरा

Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Mar, 2025 02:31 PM

rahul gandhi will come to bihar on 7 april

Rahul Gandhi Will Visit Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगले महीने सात अप्रैल को संविधान की सुरक्षा विषय पर आयोजित होने वाली एक संगोष्ठी में भाग लेने के लिए बिहार आएंगे। कांग्रेस सचिव सुशील कुमार पासी (Congress Secretary Sushil Kumar...

Rahul Gandhi Will Visit Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगले महीने सात अप्रैल को संविधान की सुरक्षा विषय पर आयोजित होने वाली एक संगोष्ठी में भाग लेने के लिए बिहार आएंगे। कांग्रेस सचिव सुशील कुमार पासी (Congress Secretary Sushil Kumar Pasi) ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जननायक राहुल गांधी सात अप्रैल को पटना आएंगे। वह महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के नमक सत्याग्रह की याद में शहर के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले संविधान सुरक्षा सम्मेलन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।'' हालांकि, उन्होंने इस सवाल को टाल दिया कि क्या यह तिथि इसलिए चुनी गई है, क्योंकि यह राम नवमी (एक ऐसा त्यौहार जिसे केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा धूमधाम से मनाती है) के साथ मेल खाती है।

Rahul Gandhi का 3 महीने में तीसरा बिहार दौरा

पासी (Sushil Kumar Pasi) ने कहा, ‘‘राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) को जब भी आमंत्रित किया जाता है, वह उन जगहों पर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। जहां तक ​​भाजपा का सवाल है, यह एक ऐसी पार्टी है, जो धर्मनिरपेक्षता में विश्वास नहीं करती, जो हमारे संविधान के आदर्शों में से एक है। पार्टी का न सिर्फ मुसलमानों, बल्कि सभी अल्पसंख्यकों के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया है।'' गौरतलब है कि इस साल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यह तीसरा बिहार दौरा होगा। इससे पूर्व वह जनवरी और फरवरी में इसी तरह की संगोष्ठियों में हिस्सा लेने बिहार आए थे। इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार (Congress state president Rajesh Kumar) ने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनके वाहनों पर कांग्रेस का झंडा लगा हो। कुमार ने पिछले हफ्ते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला था।

राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने कहा, ‘‘हम हर घर कांग्रेस (Congress) का झंडा अभियान चलाने पर भी विचार कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता परिवारों को अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे।'' बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार करने को लेकर उनकी पार्टी के भीतर ‘‘भ्रम'' के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इस सवाल को टाल दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!