खुशखबरीः बिहार से दिल्ली के लिए और 5 जोड़ी 'पूजा स्पेशल ट्रेन' चलाएगा रेलवे

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Oct, 2020 12:01 PM

railways to run 5 pairs  pooja special train  from bihar to delhi

पूर्व मध्य रेल (ECR) आगामी त्योहारों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए बिहार के जयनगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा से दिल्ली के लिए और पांच जोड़ी द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja Special Train) चलाएगा।

हाजीपुरः पूर्व मध्य रेल (ECR) आगामी त्योहारों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए बिहार के जयनगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा से दिल्ली के लिए और पांच जोड़ी द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja Special Train) चलाएगा।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने चलाई जाने वाली और पांच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के बारे में विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 04092 नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल 21 अक्टूबर से 28 नवंबर 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को नई दिल्ली से 09.20 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, लखनऊ, गांडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा तथा मधुबनी स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन 11:15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04091 जयनगर-नई दल्ली स्पेशल 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को जयनगर से 15.30 बजे खुलकर इन्हीं स्टेशनों पर ठहराव के साथ अगले दिन 19:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल 21 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दिल्ली से 13.45 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा, तथा हाजीपुर स्टेशनों पर रुकती हुई अगले दिन आठ बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी में 04029 मुजफ्फरपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को मुजफ्फरपुर से 16.15 बजे प्रस्थान करेगी और इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 10:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!