Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Apr, 2025 01:46 PM

Darbhanga Crime News: बिहार में दरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र के खोजकीपुर गांव में गुरुवार की शाम वज्रपात से एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इंद्रजीत मंडल की...
Darbhanga Crime News: बिहार में दरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र के खोजकीपुर गांव में गुरुवार की शाम वज्रपात से एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इंद्रजीत मंडल की 13 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी मवेशी के लिए खेत में घास काटने गई थी। इस दौरान तेज वर्षा होने लगी। काजल आस-पास में कहीं छुप पाती उससे पहले वह वज्रपात की चपेट में आ गई। इस घटना में काजल की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई।
थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी अचलाधिकारी को भी दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।