Silver Price Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, जाने आज का ताजा रेट

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Dec, 2025 09:58 AM

silver price today 21 december 2025

देशभर की तरह बिहार में भी चांदी की कीमतें लगातार ऊंचाई पर बनी हुई हैं। कभी हल्की गिरावट तो कभी तेज उछाल के साथ चांदी नए रिकॉर्ड बना रही है। I

Chandi Ka Bhav Aaj Ka: देशभर की तरह बिहार में भी चांदी की कीमतें लगातार ऊंचाई पर बनी हुई हैं। कभी हल्की गिरावट तो कभी तेज उछाल के साथ चांदी नए रिकॉर्ड बना रही है। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार शुक्रवार को बाजार बंद होने तक चांदी का भाव घटकर 2,00,067 रुपये प्रति किलो पर आ गया। चूंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है, इसलिए 21 दिसंबर 2025 को यही रेट मान्य रहेगा।

वहीं All India Sarafa Association के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी 2,07,600 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी। इस तेजी का असर बिहार के बाजारों में भी साफ देखा जा रहा है।

एक साल में दोगुनी से ज्यादा महंगी हुई चांदी

अगर साल 2025 की शुरुआत से तुलना करें तो चांदी ने निवेशकों को चौंका दिया है। 1 जनवरी 2025 को जहां चांदी 90,500 रुपये प्रति किलो थी, वहीं अब यह बढ़कर करीब 2.07 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। यानी कीमत में करीब 129 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है।

MCX पर उतार-चढ़ाव जारी

Multi Commodity Exchange (MCX) पर भी चांदी के वायदा भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ताजा कारोबार में चांदी फिसलकर 2,06,684 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जबकि इससे पहले सोमवार को यह 2,07,833 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी।

Bihar Silver Rate Today: बिहार के प्रमुख शहरों में चांदी का ताजा भाव

  • (रेट: 21 December 2025 | प्रति 10 ग्राम / 100 ग्राम / 1 किलो)
  • पटना (Patna Silver Price)
  • ₹2,089 | ₹20,890 | ₹2,08,900
  • गया (Gaya Silver Price)
  • ₹2,085 | ₹20,850 | ₹2,08,500
  • मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Silver Rate)
  • ₹2,088 | ₹20,880 | ₹2,08,800
  • भागलपुर (Bhagalpur Silver Price)
  • ₹2,090 | ₹20,900 | ₹2,09,000
  • दरभंगा (Darbhanga Silver Rate)
  • ₹2,087 | ₹20,870 | ₹2,08,700

(नोट: स्थानीय टैक्स और सर्राफा बाजार के अनुसार रेट में हल्का अंतर संभव है)

पिछले कारोबारी दिन क्या रहा हाल

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को स्टॉकिस्टों और खुदरा कारोबारियों की बिकवाली के चलते चांदी 3,500 रुपये टूटकर 2,04,100 रुपये प्रति किलो पर आ गई। इससे एक दिन पहले ही चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची थी।
इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में Spot Silver Price करीब 0.56% बढ़कर 65.85 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई।

वायदा बाजार में क्या चल रहा ट्रेंड

MCX पर मार्च 2026 डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंध में तेजी देखी गई। यह भाव 1,628 रुपये बढ़कर 2,05,193 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। वहीं विदेशी बाजारों में भी मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट 66 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार करता नजर आया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!