तेजस्वी ने पाक गोलीबारी में शहीद हुए मो. इम्तियाज को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कहा बिहार को उनके बलिदान पर नाज व फ़ख़्र

Edited By Ramanjot, Updated: 12 May, 2025 12:05 PM

tejashwi paid emotional tribute to mohammad imtiaz who was martyred

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "बिहार के छपरा के लाल वीर योद्धा मोहम्मद इम्तियाज साहब शनिवार को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन देश पाकिस्तानी को मुँहतोड़ जवाब देते हुए गोलीबारी में शहीद हो गए थे। देश और...

Bihar News: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज (Martyr Mohammad Imtiaz) का पार्थिव शरीर पटना लाया गया। पटना हवाई अड्डे पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesari

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "बिहार के छपरा के लाल वीर योद्धा मोहम्मद इम्तियाज साहब शनिवार को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन देश पाकिस्तानी को मुँहतोड़ जवाब देते हुए गोलीबारी में शहीद हो गए थे। देश और बिहार को उनके बलिदान और शहादत पर नाज व फ़ख़्र है। ऐसे वीर शहीदों की वजह से ही आज हम सब सुरक्षित है। देश उनकी क़ुर्बानी को सदा याद रखेगा। जय हिंद। जय भारत।"

PunjabKesari

इस मौके पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल,  और अन्य नेता भी शहीद मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे। वीरगति को प्राप्त हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के बेटे इमरान ने कहा, "हम बस इतना ही कहना चाहेंगे कि हमें अपने पिता पर गर्व है और हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!