तेजस्वी ने जारी किया बिहार का CRIME बुलेटिन, कहा- "सत्ता संरक्षित अपराधियों ने तांडव मचा रखा है"

Edited By Ramanjot, Updated: 01 Jul, 2024 12:44 PM

tejashwi released bihar s crime bulletin

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था की बदहाली एवं अपराधियों के बुलंद हौसलों को लेकर एक बार फिर डबल इंजन की एनडीए सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने बिहार का क्राइम बुलेटिन जारी करते हुए 'एक्स" पर लिखा, “प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,...

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था की बदहाली एवं अपराधियों के बुलंद हौसलों को लेकर एक बार फिर डबल इंजन की एनडीए सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने बिहार का क्राइम बुलेटिन जारी करते हुए 'एक्स" पर लिखा, “प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, दो-दो बड़बोले उपमुख्यमंत्री एवं 6 दलों वाले NDA के सौजन्य से बिहार में सरकारी अपराधी पूर्ण मौज में मनमर्जी से जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे किसी को भी गोली और चाकू मार हत्या कर दे रहे।

तेजस्वी ने आगे लिखा, "शिक्षक, कर्मचारी-व्यापारी, किसान-मजदूर, महिला-पुरुष, बच्चे-बुज़ुर्ग कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। सत्ता संरक्षित अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। 2 दिन की इन आपराधिक घटनाओं पर सरकार में कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है”।

तेजस्वी द्वारा जारी किया गया बिहार का संक्षिप्त क्राइम बुलेटिन-

𝟑𝟎 जून:-

• बिहार में अपराधियों का तांडव जारी

• सासाराम थाने से 𝟓𝟎𝟎 मीटर दूर जिम संचालक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

• गोपालगंज में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या

• मधुबनी: दबंगों ने पीट-पीटकर ले ली महिला की जान

• मधुबनी में मजदूरी माँगने पर महिला की सर पर वार कर हत्या

• बांका जिले के चांदन प्रखंड में महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या

• जमुई में 𝟏𝟑 साल के बच्चे की हत्या।

• अरवल में चोरों ने तीन शोरूम को लूटे, लाखों की संपत्ति ले भागे

• वैशाली में बिजली विभाग के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

• गोपालगंज में 𝟐𝟎 लाख रंगदारी नहीं देने पर शख़्स की गोली मार हत्या।

𝟐𝟗 जून:-

• वैशाली में लक्ष्मण चौक के पास युवक की गोली मारकर हत्या

• मधुबनी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

• गया में घर में घुसकर अपराधियों ने 𝟓𝟎 वर्षीय महिला की गला रेत हत्या की।

• जमुई में युवक की पीट-पीटकर हत्या

• पटना में अपराधियों ने गोली मार दिनदहाड़े 𝟕 लाख लूटे

𝟐𝟖 जून:-

• नालंदा में युवक की हत्या कर शव को कुएँ में फेंक दिया गया

• मुजफ्फरपुर में भाजपा के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू ने एक महिला पर फायरिंग कर करवाया जानलेवा हमला।

• गोपालगंज में 𝐑𝐉𝐃 नेता के भाई को बदमाशों ने मारी गोली

• पटना में बेख़ौफ़ सरकारी बदमाशों ने कारोबारी को पहले स्कूटी में टक्कर मारकर गिराया, फिर कारोबारी को 𝐑𝐎𝐁 से नीचे फेंका, व्यापारी की मौत

• मोतिहारी में बदमाशों ने कोचिंग में घुस महादलित छात्राओं के साथ की छेड़खानी, लड़कियों को बेरहमी से पीटा

• मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली

• जमुई में डबल मर्डर से सनसनी, महिला और उसके 𝟕 साल के इकलौते मासूम बेटे की हत्या

• सासाराम में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस जवान को मारी गोली

• बदमाशों ने गोली मारकर की वार्ड सदस्य के पति की हत्या

• दुल्हिन बाजार में बच्चे की गला घोंट कर हत्या

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!