Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Dec, 2024 05:43 PM
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे (तेजस्वी यादव) कभी गरीबों के हितैषी नहीं रहे... वे सत्ता तक पहुंचने के लिए हर वादा करेंगे,...
दिल्ली/पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे (तेजस्वी यादव) कभी गरीबों के हितैषी नहीं रहे... वे सत्ता तक पहुंचने के लिए हर वादा करेंगे, हर समझौता करेंगे लेकिन बिहार की जनता का सम्मान नहीं करेंगे।
'आज सत्ता से बाहर जाने के बाद ये लोग घड़ियाली आंसू बहाते...'
विजय सिन्हा ने कहा कि जंगल राज के युवराज (तेजस्वी यादव) जब उपमुख्यमंत्री के रूप में विधानसभा में बैठे थे और उस दौरान हम विपक्ष में थे तो आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट आई थी। रिपोर्ट में हमने सदन में खुलकर 94 लाख परिवारों के लिए नौकरी और रोजगार में अवसर देने की मांग की थी... तब उन्होंने एक शब्द नहीं बोला था। माइक तक बंद करवा दिया गया था, लेकिन आज सत्ता से बाहर जाने के बाद ये लोग घड़ियाली आंसू बहाते हैं। वे (तेजस्वी यादव) कभी गरीबों के हितैषी नहीं रहे। वे सत्ता तक पहुंचने के लिए हर वादा करेंगे, हर समझौता करेंगे लेकिन बिहार की जनता का सम्मान नहीं करेंगे।
बता दें कि बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए 'माई-बहिन मान योजना' सहित कई अन्य योजनाओं की घोषणा की है। इसी को लेकर विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।