Tejashwi Yadav: महागठबंधन के 'CM' फेस पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- जब तय होगा तब...

Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Apr, 2025 03:20 PM

tejashwi yadav s big statement on the cm face of the grand alliance

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ बैठक के बाद कहा कि बिहार में ‘महागठबंधन' (Grand...

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ बैठक के बाद कहा कि बिहार में ‘महागठबंधन' (Grand Alliance) के घटक दल बातचीत करके मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला कर (Rahul-Tejashwi Meeting) लेंगे। उन्होंने यह दावा भी किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ‘हाईजैक' कर (बंधक बना) लिया है और इस बार राज्य में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) गठबंधन की सरकार बनेगी।

17 अप्रैल को पटना में होगी अगली बैठक

बिहार में ‘इंडिया' गठबंधन (India Alliance) के घटक दलों के गठजोड़ को ‘महागठबंधन' के नाम से जाना जाता है। अब इसके घटक दलों की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए सीटों के तालमेल समेत गठबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार तथा राजद नेता मनोज झा और संजय यादव भी उपस्थित थे।

इस बार बिहार में ‘इंडिया' गठबंधन की सरकार बनेगी- Tejashwi Yadav

बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा कि सकारात्मक बातचीत हुई और अब महागठबंधन की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी। मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘पता नहीं आप लोग (पत्रकार) क्यों चिंतित रहते हैं चेहरे को लेकर? बातचीत करके सारी चीजें सामने आ जाएंगी। आप लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।'' तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘जब तय होगा तो आप लोगों को बुलाकर बताएंगे।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘नीतीश (Nitish Kumar) जी हाईजैक हो चुके हैं। अमित शाह (Amit Shah) जी ने बोला कि नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन यह नहीं कहते कि मुख्यमंत्री वह बनेंगे।'' उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार बिहार में ‘इंडिया' गठबंधन (India Alliance)  की सरकार बनेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!