Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Apr, 2025 03:56 PM

Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पिता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की कुदाल से काटकर हत्या (Father Killed His Daughter) कर दी। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आई पत्नी पर भी हमला करने की...
Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पिता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की कुदाल से काटकर हत्या (Father Killed His Daughter) कर दी। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आई पत्नी पर भी हमला करने की कोशिश की। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के श्रीनगर थाना अंतर्गत पुरैनी पंचायत के सरहदगति वार्ड-4 की है। बताया जा रहा है कि प्रमोद की शादी 2020 में हुई थी। वह पिछले दो महीने से मानसिक रूप से बीमार है, जिसके कारण परिजन उसे घर में जंजीर से बांध कर रखते थे। वह अपने परिवार वालों से अक्सर झगड़ा और मारपीट करता रहता था। हालांकि, प्रमोद का इलाज चल रहा था। अभी थोड़े दिन से उसकी हालत में काफी सुधार आ गया था, जिसके कारण परिवार के लोग उसे जंजीर से नहीं बांध रहे थे। गुरुवार को फिर उसकी हालत बिगड़ गई और शुक्रवार की शाम उसने अपनी डेढ़ साल की बेटी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। इस दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से हर किसी की आंखें नम हैं, जिसने भी इसके बारे में सुना, वह हैरत में रह गए।