Edited By Harman, Updated: 17 Apr, 2025 09:29 AM

बिहार में नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने प्रेम प्रसंग में अपनी प्रेमिका और उसकी मां की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपनी जान देने की भी कोशिश की।
Nalanda Double Murder News: बिहार में नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने प्रेम प्रसंग में अपनी प्रेमिका और उसकी मां की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपनी जान देने की भी कोशिश की।
प्रेम-प्रसंग में सनकी युवक ने मां-बेटी की हत्या की, खुद को भी.....
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के चंडी मऊ निवासी मनीष कुमार ने प्रेम प्रसंग को लेकर सिंह कॉलोनी में अपनी प्रेमिका पूनम कुमारी (22) और उसकी मां पुट्टूस देवी (45) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद मनीष ने गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घायल युवक को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (विम्स) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया है।
28 अप्रैल को लड़की की शादी थी
सूत्रों ने बताया कि मनीष और पूनम के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध था। 28 अप्रैल को पूनम की शादी थी, जिसको लेकर मनीष नाराज था। घटना की जानाकरी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।