Edited By Harman, Updated: 12 May, 2025 02:28 PM

बिहार के जमुई से बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है।
Jamui Road Accident: बिहार के जमुई से बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित पाड़ों विशनपुर गांव के पास की है। मृतकों की पहचान आयुष कुमार और सौरव कुमार के रूप में हुई है जो कि चचेरे भाई थे। जबकि घायल शख्स की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बालू लदे ट्रैक्टर ने पीछे से धक्का मार दिया। हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।