पटना में सभी स्कूलों का बदला समय तो CM नीतीश ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान, पढ़ें बिहार की Top 10 News

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Apr, 2023 06:54 AM

top 10 news of bihar

दिल्ली से लौटने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे जोश में दिखे। जदयू प्रदेश कार्यालय में अंबेडकर जयंती समारोह में बोलते हुए नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में भीषण गर्मी के चलते सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जिले के सभी स्कूल सुबह 11ः45 बजे तक ही खुलेंगे। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर....

CM नीतीश का बड़ा ऐलान- 2024 लोकसभा चुनाव में BJP से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार 
दिल्ली से लौटने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे जोश में दिखे। जदयू प्रदेश कार्यालय में अंबेडकर जयंती समारोह में बोलते हुए नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

पटना के सभी स्कूलों में सुबह 11:45 बजे तक ही होगी पढ़ाई 
बिहार में कुछ स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने के साथ ही भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रदेश की राजधानी पटना में प्रशासन ने स्कूलों का समय घटा दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में बिहार में भीषण गर्मी पड़ेगी। 

भीम आर्मी के नेता की गोली मारकर हत्या 
बिहार में अपराधियों का ग्राफ-बढ़ता ही जा रहा हैं। वह आम जनता के साथ-साथ नेताओं को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला हाजीपुर जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने गुरुवार की शाम भीम आर्मी (Bhim Army) के जिला संयोजक राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। 

बिहार में उठी यूपी मॉडल लागू करने की मांग 
माफिया डॉन अतीक अहमद के बड़े बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। वहीं अब यूपी की तरह बिहार में भी यूपी मॉडल लागू करने की मांग होने लगी है। बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में भी यूपी मॉडल होना चाहिए। राज्य में भी अब एनकाउंटर होने चाहिए। 

RCP Singh ने CM नीतीश पर साधा निशाना 
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू आप पीएम थे, पीएम हैं और पीएम रहेंगे !...पीएम का मतलब समझाते हुए कहा कि P= पलटी, M=मार। 

CM नीतीश ने राज्यवासियों एवं देशवासियों को दीं बैसाखी की शुभकामनाएं 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों एवं देशवासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बैसाखी का पर्व किसानों के जीवन में उमंग और उल्लास का संचार करता है। फसल तैयार होने पर खुशी व्यक्त करने वाला यह पर्व देश के विभिन्न भागों में विविध लोक पर्वों के रूप में मनाया जाता है। 

विपक्षी नेताओं के साथ नीतीश की बैठक पर गिरिराज का तंज 
दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं के साथ हुई मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘‘हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है। लेकिन, लोगों को पता होना चाहिए कि 2024 के लिए प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है।'' 

बिहार के विश्वविद्यालयों में इसी साल लागू होगा चार वर्षीय स्नातक कोर्स 
बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में सत्र 2023-27 से ही चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू होगा। बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गुरुवार को राज्य के विश्वविद्यालयों में पसंद आधारित क्रेडिम प्रणाली (सीबीसीएस) एवं सेमेस्टर प्रणाली के आधार पर चार वर्षीय स्नातक की पढ़ाई प्रारंभ करने के संबंध में राजभवन में सभी कुलपतियों एवं शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। 

भीम आर्मी के जिला संयोजक की हत्या के बाद समर्थकों ने किया जमकर बवाल 
बिहार के वैशाली जिले के लालगंज में दलित नेता राकेश पासवान की हत्या के बाद लालगंज में समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया है, जिसके कारण पुलिस को 2 राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी। 

बढ़ते तापमान ने बढ़ाई टेंशन...बिहार में 40 के पार पहुंचा पारा 
बिहार में तपती गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के 10 जिलों का तापमान 40 के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं गया जिले में गर्मी ने 33 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!