Bihar Top 10 News: मोदी-नीतीश की मुलाकात पर मांझी का बड़ा बयान तो लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी CPI-ML

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Sep, 2023 06:30 AM

top 10 news of bihar

लोकसभा चुनाव को लेकर सीपीआई एमएल की तैयारियां शुरु हो गई हैं। सीपीआई एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पटना में लगातार मीटिंग कर रहे हैं। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सांगठनिक स्तर पर संगठन को मजबूत और एक्टिव करने के लिए लगातार बैठकें की...

पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर सीपीआई एमएल तैयारियों में जुट गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पटना में लगातार मीटिंग कर रहे हैं। वहीं एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात दोनों राजनेताओं के एक बार फिर से साथ होने का संकेत है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर....

नीतीश-मोदी की मुलाकात पर मांझी ने दिया ये बड़ा बयान 
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जी-20 रात्रिभोज के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों राजनेताओं के एक बार फिर से साथ होने का संकेत है। 

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी CPI-ML 
लोकसभा चुनाव को लेकर सीपीआई एमएल की तैयारियां शुरु हो गई हैं। सीपीआई एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पटना में लगातार मीटिंग कर रहे हैं। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सांगठनिक स्तर पर संगठन को मजबूत और एक्टिव करने के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं। इसी कड़ी में पटना में 12 और 13 तारीख को स्कीम वर्कर्स का राष्ट्रीय सम्मेलन किया जाएगा।

अगले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सत्ता से विदाई पक्की : लालू यादव  
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि एक बार फिर उन्होंने चुनाव से पहले लोगों को ठगना शुरू कर दिया है तथा अब सत्ता से उनकी विदाई पक्की है। उन्होंने सवाल उठाया कि भारत के आम लोगों को जी20 सम्मेलन से क्या लाभ मिलेगा। 

लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में CM नीतीश 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री का आज पार्टी नेताओं के साथ चुनावी मंथन शुरू हो गया है। वे दो दिनों में करीब 850 जिला और प्रखंड अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। बैठक में सीएम के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष के आलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 37 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

"INDIA नीतीश के लिए दरवाजा तो NDA खिड़की"- प्रशांत किशोर 
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नीतीश कुमार भाजपा वालों को मैसेज देने गए थे कि ध्यान नहीं दीजिएगा तो हम उधर भी जा सकते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 8 बरस में नहीं गए, यहां तक कि जब भाजपा के साथ थे, तब नहीं जाते थे। नीतीश कुमार का अपना राजनीति करने का तरीका है। 

G20 रात्रिभोज में खड़गे को आमंत्रित नहीं करने पर भड़की कांग्रेस 
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि जी-20 नेताओं के सम्मान में शनिवार रात नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित नहीं करना संविधान का पूर्ण उल्लंघन है। 

"जदयू-राजद की सरकार में बिहार में लौट आया जंगलराज टू"- उपेंद्र कुशवाहा 
राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर सरकार चलाना शुरू किया है तब से पूरे बिहार में जंगलराज पार्ट टू लौट आया है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला बिहार का युवक गिरफ्तार 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर जान से मारने की धमकी का वीडियो जारी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। वहीं इससे पहले भी आरोपी युवक ने एक भोजपुरी गायक के गीत से खफा होकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कथित तौर पर वीडियो प्रसारित किया था।

लालू यादव और राबड़ी देवी ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना 
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने सोमवार सुबह झारखंड के देवघर में प्रख्यात बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। लालू और राबड़ी सुबह करीब साढ़े सात बजे मंदिर पहुंचे और 12 ‘ज्योर्तिलिंग' में से एक इस मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!