Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Feb, 2025 01:16 PM
![triple murder in bhagalpur bihar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_47_553139050triplemurder-ll.jpg)
Bhagalpur Crime News (अंजनी कुमार कश्यप): बिहार के भागलपुर जिले से एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर एक विक्षिप्त ने दो वृद्ध पशुपालकों (old herders) की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या (Murder) कर दी। वहीं, जब ग्रामीणों को इस हमले की खबर...
Bhagalpur Crime News (अंजनी कुमार कश्यप): बिहार के भागलपुर जिले से एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर एक विक्षिप्त ने दो वृद्ध पशुपालकों (old herders) की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या (Murder) कर दी। वहीं, जब ग्रामीणों को इस हमले की खबर लगी, तो पूरे गांव में आक्रोश की लहर दौड़ गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विक्षिप्त युवक को भी पीट-पीटकर मौत के घाट (Triple murder in Bhagalpur) उतार दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के रन्नुचक मकंदपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि पशुपालक राजीव राय (70) और जयप्रकाश राम (65) शुक्रवार रात अपने बथान में सो रहे थे तभी गांव का एक विक्षिप्त युवक छोटू उर्फ अल्टर अचानक वहां पहुंचा और दोनों पर बेरहमी से लाठी-डंडे से हमला कर दिया। दोनों बुजुर्ग संभल पाते इससे पहले ही उनके सिर पर लगातार वार कर छोटू ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जब ग्रामीणों को इस हमले की खबर लगी, तो पूरे गांव में आक्रोश की लहर दौड़ गई। सैकड़ों ग्रामीण घरों से निकल आए और छोटू को ढूंढने लगे। जैसे ही वह ग्रामीणों के हाथ लगा, लोगों ने गुस्से में उसकी जमकर पिटाई कर दी।
जांच में जुटी पुलिस।। (Bihar Police)
इधर, घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर थाना पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल छोटू को मायागंज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से ग्रामीण सदमे में हैं। गांव के लोगों का कहना है कि छोटू पिछले 4-5 सालों से विक्षिप्त था, लेकिन उसने कभी इस तरह हिंसक रूप नहीं दिखाया था।