Bihar Rain Forecast: बिहार में फिर बदला मौसम, 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी

Edited By Ramanjot, Updated: 02 May, 2025 08:20 AM

bihar rain forecast today

बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर राजधानी पटना सहित राज्य के 20 से अधिक जिलों में तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है।

Bihar Rain Forecast: बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर राजधानी पटना सहित राज्य के 20 से अधिक जिलों में तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-तड़क के साथ बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। यह स्थिति 5 से 7 मई तक बनी रह सकती है।

इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश और आंधी

राजधानी पटना के अलावा गया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, नालंदा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, नवादा, कैमूर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सिवान, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और वैशाली समेत कुल 20 से ज्यादा जिलों में मौसम बिगड़ने की संभावना है। इन जिलों में गरज के साथ तेज हवा और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में मौसम रहेगा साफ

हालांकि, राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम सामान्य बना रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मुंगेर, किशनगंज, बांका, जमुई, सुपौल सहित कुल 12 जिलों में आसमान साफ रहने की संभावना है।

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तापमान में बदलाव देखा गया। डेहरी ओन सोन प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा जहां अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी पटना का तापमान गिरकर 30.7 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम है।

घर पर रहने की सलाह

मौसम विभाग ने जनता से खराब मौसम के दौरान घर में रहने की अपील की है। वज्रपात और तेज आंधी के दौरान बिजली के खंभों, पेड़ों और खुले स्थानों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!