वर्दी, रौब और तस्करी! पुलिस अधिकारी बनकर कर रहा था शराब की डिलीवरी, होली से पहले बड़ा खुलासा

Edited By Ramanjot, Updated: 09 Mar, 2025 10:03 AM

uniform power and smuggling

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद यूपी बॉर्डर से अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।

आरा: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद यूपी बॉर्डर से अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। भोजपुर जिले में मद्य निषेध विभाग की टीम ने ऐसे ही एक फर्जी पुलिस अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया, जो लग्जरी कार में शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा था। आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और जब टीम ने गाड़ी रोकी, तो वह धौंस जमाने लगा। हालांकि, अधिकारियों ने बिना दबाव में आए कार की तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।

वीडियो वायरल, लोगों ने घेरा फर्जी पुलिस वाले को 

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी को लोगों ने घेर रखा है। शुरुआत में प्रवर्तन टीम भी थोड़ी देर के लिए भ्रमित हो गई थी, लेकिन जब पूरी जांच की गई, तो मामला साफ हो गया। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब से भरी गाड़ी जब्त कर ली। मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि लग्जरी कार से शराब तस्करी के इनपुट मिले थे।

फर्जी पुलिस की साजिश नाकाम, कैसे पकड़ा गया आरोपी? 

प्रवर्तन टीम को सूचना मिली थी कि यूपी से शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। इसी आधार पर आरा-बक्सर फोरलेन पर कायमनगर पुल के पास नाकाबंदी की गई। थोड़ी देर में एक संदिग्ध लग्जरी कार पहुंची। जब टीम ने रोका, तो ड्राइवर पुलिस की वर्दी में था और खुद को असली अधिकारी दिखाने की कोशिश करने लगा। आरोपी टीम को धमकाने लगा, लेकिन अधिकारियों ने गाड़ी की गहन तलाशी ली और शराब बरामद कर ली।

बार-बार जेल जा चुका है आरोपी, होली के लिए कर रहा था बड़ी डील 

पूछताछ में आरोपी की पहचान सारण जिले के रवि किशन पराशर (पुत्र पशुपति नाथ) के रूप में हुई। आरोपी ने कबूल किया कि वह लंबे समय से शराब तस्करी कर रहा है।
पुलिस को गच्चा देने के लिए अक्सर वर्दी पहनकर बॉर्डर पार करता था।
होली के मौके पर बिहार में शराब की डिमांड बढ़ने वाली थी, इसलिए इस बार उसने बड़ा रिस्क लिया। उसने यह भी स्वीकार किया कि इससे पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!