Edited By Harman, Updated: 14 Apr, 2025 12:11 PM

बिहार के जमुई में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इस दुखद हादसे के बाद परिवार सदमे में है।
Jamui Road Accident News: बिहार के जमुई में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इस दुखद हादसे के बाद परिवार सदमे में है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार देर रात जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बलुआडीह का है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय निशु कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निशु कुमार बाइक पर सवार होकर अपने किसी रिश्तेदार के घर अलीगंज जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को घटनास्थल पर ही छोड़ मौके से भाग गया।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।