Edited By Swati Sharma, Updated: 08 May, 2025 05:48 PM

Aurangabad Crime News: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी...
Aurangabad Crime News: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोइवां गांव का है। मृतका की पहचान संतोष कुमार की 20 साल की पत्नी गीता कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात संतोष कुमार शराब पीकर घर आया। इसके बाद पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में बच्चों के सामने ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, फिर अपने साले को फोन कर कहा कि तुम्हारी बहन की तबीयत खराब हो गई है, आकर मिल लो। जब मृतका के मायके वाले ससुराल पहुंचे तो कमरे में गीता का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
5 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि दोनों की 5 साल पहले शादी हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।