Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Apr, 2025 12:01 PM

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की बेलना से गला दबाकर हत्या (Husband murdered wife) कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर...
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की बेलना से गला दबाकर हत्या (Husband murdered wife) कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
पति को पत्नी पर था अवैध संबंध का शक
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के गांधी मैदान थाने के सालिमपुर अहरा रोड नंबर-1 की है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। मृतका की पहचान बबलू कुमार की पत्नी प्रिया देवी (29) के रूप में हुई है। वर्ष 2011 में दोनों ने प्रेम-विवाह किया था। मूल रूप से बबलू कुमार गया जिले का रहने वाला है। वह सालिमपुर में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था और साइकिल व खिलौना दुकान में काम करता है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बबलू को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध दूसरे से है। मंगलवार को बबलू घर में सोया था। इसी बीच फिर उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। उसने पहले पत्नी के हाथ बांधे और फिर बेलना से पत्नी का गला दबाकर उसे मार डाला। शव को जमीन पर छोड़कर वह दुकान में काम पर चला गया। इसके बाद स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
आरोपी पति गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। बताया जाता है कि दोनों के दो बेटे भी हैं। वारदात के समय वह स्कूल गए हुए थे। वहीं, दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।