गया में जहरीला बीज खाने से बच्चों समेत 11 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Apr, 2025 08:26 AM

11 people including children fall sick after eating poisonous seeds in gaya

गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के घुरियावां गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां जेट्रोफा (रतनजोर) का बीज खाने से एक बुजुर्ग समेत 10 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए।

गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के घुरियावां गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां जेट्रोफा (रतनजोर) का बीज खाने से एक बुजुर्ग समेत 10 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी पीड़ितों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में भर्ती कराया गया है।

परिजनों के अनुसार, दोपहर में स्कूल से लौटने के बाद बच्चे खेलते-खेलते गांव के पास लगे जेट्रोफा पेड़ के नीचे पहुंच गए। वहीं गिरे हुए बीजों को खा लिया। बीज खाने के कुछ ही समय बाद बच्चों को तेज पेट दर्द, उल्टी, चक्कर और दस्त की शिकायत होने लगी। गांव में अफरातफरी मच गई।

बीमार लोगों में चमारी चौधरी (70), सावित्री कुमारी (5), सुभाष कुमार (6), सुनीति कुमारी (6), प्रीति कुमारी (11), चांदनी कुमारी (7), जागृति (8), रचना कुमारी (7), सुरुचि कुमारी (8), और आसिका कुमारी (4) शामिल हैं।

पहले सभी को वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. मणिकांत कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया। लेकिन हालात गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिजन अखिलेश चौधरी, श्यामबली कुमार और रेणु देवी ने बताया कि बच्चे दोपहर के बाद खेलते वक्त जेट्रोफा बीज के संपर्क में आए। इस घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जेट्रोफा का बीज अत्यंत जहरीला होता है और इसे गलती से खाने पर जानलेवा असर हो सकता है। मामले की जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!