Edited By Diksha kanojia, Updated: 01 Dec, 2021 04:44 PM

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शिक्षक निर्मल कुमार सिंह और उनके घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोमवार की रात सो गए थे। सुबह जब उठे तो घर की अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा हुआ था।
पूर्णियाः बिहार में पूर्णियां जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके में एक शिक्षक के घर नशे का स्प्रे छिड़क कर करीब 2.50 लाख के जेवर की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शिक्षक निर्मल कुमार सिंह और उनके घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोमवार की रात सो गए थे। सुबह जब उठे तो घर की अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद सभी सदस्य को उठाया। अलमारी के लॉकर से करीब ढाई लाख के जेवर गायब मिले।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस बीच शिक्षक का कहना है कि जिस कमरे से चोरी हुई है उसमें घर के सदस्य सोये हुए थे, मगर किसी को कोई आभास नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि नशे का स्प्रे छिड़क कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।