Edited By Ramanjot, Updated: 03 May, 2025 05:45 PM

जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के चकवा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक और युवती के बीच चल रहे प्रेम संबंध ने नया मोड़ ले लिया है।
पूर्णिया: जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के चकवा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक और युवती के बीच चल रहे प्रेम संबंध ने नया मोड़ ले लिया है। युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर एक साल तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, युवक और युवती के बीच एक साल से अफेयर चल रहा था। दोनों अक्सर रात के समय छिपकर घर के पीछे या बगीचे में मिलते थे। 29 अप्रैल को जब दोनों एक बगीचे में मिले, तो ग्रामीणों ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गई और पंचायत बैठाई गई।
रिश्तेदार ही निकला आरोपी
युवती का आरोप है कि युवक उसका दूर का रिश्तेदार (रिश्ते में भाई) है, जिसने शादी का वादा कर उसे धोखे में रखा। इस दौरान उसने गर्भपात की गोलियां भी दीं। युवती का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के बाद भी युवक के परिजन उसे छुड़ाकर वहां से ले गए और शादी से इनकार कर दिया।
महिला थाना में दर्ज कराई गई शिकायत
परिजनों और पंचायत से न्याय न मिलने पर युवती ने पूर्णिया महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला पुलिस के अनुसार, युवती ने यौन शोषण, धोखा और जबरन गर्भपात की दवा देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।