Edited By Ramanjot, Updated: 05 Aug, 2024 01:57 PM
मृतकों की पहचान उस्मानपुर के तुफानी मंडल के पुत्र कामदेव मंडल (25) व मिरजाफरी के ही मो गुफरान के पुत्र मो समीउल्ला उर्फ साजिद (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों रविवार को मो. शब्बीर अंसारी के घर में शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने का...
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जहां टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के खरीक थाना क्षेत्र के मिरजाफरी की है। मृतकों की पहचान उस्मानपुर के तुफानी मंडल के पुत्र कामदेव मंडल (25) व मिरजाफरी के ही मो गुफरान के पुत्र मो समीउल्ला उर्फ साजिद (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों रविवार को मो. शब्बीर अंसारी के घर में शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने का काम कर रहे थे। कामदेव मंडल शटरिंग खोलने के लिए टंकी के अंदर घुसा और बेहोश होकर अंदर ही गिर गया। यह देख साथी साजिद बचाने के लिए टंकी के अंदर घुसा, तो वह भी बेहोश होकर गिर गया और दोनों की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों के लिए की मुआवजे की मांग
वहीं दोनों के गिरने के बाद मेठ अशोक शर्मा टंकी में घुसा और वह भी बेहोश हो गया, लेकिन लोगों ने उसे खींच कर बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। वहीं सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों का शव टंकी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। वहीं ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक काफी गरीब परिवार से थे।