CM नीतीश की अध्यक्षता में हुई बैठक में 21 एजेंडों पर लगी मुहर, उद्योग विभाग को लेकर लिया गया बड़ा फैसला

Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Jan, 2023 01:56 PM

21 agenda sealed in the meeting chaired by cm nitish

दरअसल, महिला समिति कदम पटना महिलाओं को परखा सिलाई कटाई, कशीदाकारी परिचि पापड वेलन, सत्तू मशाले के निर्माण हेतु प्रशिक्षण देने का कार्य करती है। उत्पादित वस्तुओं का विक्रय भी समिति के द्वारा किया जाता है। समिति के अधीन जयप्रकाश अध्ययन एवं शोध केन्द्र...

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) संपन्न हुई। इस बैठक में नीतीश सरकार के द्वारा 21 एजेंडों को मंजूरी दी गई। इन एजेंडों में एक बड़ा फैसला बिहार सरकार उद्योग विभाग से संबंधित हैं। 



दरअसल, महिला समिति कदम पटना महिलाओं को परखा सिलाई कटाई, कशीदाकारी परिचि पापड वेलन, सत्तू मशाले के निर्माण हेतु प्रशिक्षण देने का कार्य करती है। उत्पादित वस्तुओं का विक्रय भी समिति के द्वारा किया जाता है। समिति के अधीन जयप्रकाश अध्ययन एवं शोध केन्द्र प्रभावती महिला पुस्तकालय एवं प्रभा जयप्रकाश संग्रहालय संचालित हो रहा है। यहां देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं। महिला खास राज्य का एक अनमोल धरोहर है। समग्रत महिला परखा समिति कदमकुओं पटना द्वारा संचालित रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के द्वारा महिलाओं को आमनिर्भर एवं स्थान बनाने का कार्य किया जाता है जो कल्याणकारी एवं राज्य के हित में है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में महिला चरखा समिति मनो ₹200.00 लाख दो पारोड रूपये मात्र सहायक अनुदान मद में राशि की स्वीकृति प्रदान किया गया है।

वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग में पटना में कदमकुआं थाना भवन के निर्माण हेतु गृह विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त अनुरोध के आलोक में 50 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने के लिए पटना मास्टर प्लान, 2031 के. अन्तर्गत राजेन्द्र नगर का स्वीकृत Layout Plan में प्रसंगाधीन भूमि का भूमि उपयोग (Land use) ग्रीन एरिया / पार्क एण्ड प्लेग्राउन्ड को शिथिल करने एवं उक्त स्थल पर कदमकुआं थाना भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!