Edited By Ramanjot, Updated: 10 Nov, 2024 08:53 AM
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ.नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को बताया कि इस क्षेत्र के मोहदीपुर गांव में पुनीत यादव अपने घर में शौचालय की टंकी साफ करने के लिए उसके अंदर गया। जब वह काफी देर के बाद बाहर नहीं निकला तो उसकी पत्नी साखो देवी भी टंकी के अंदर गई।...
भागलपुर: बिहार में भागलपुर (Bhagalpur) जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में शौचालय की टंकी में दम घुटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ.नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को बताया कि इस क्षेत्र के मोहदीपुर गांव में पुनीत यादव अपने घर में शौचालय की टंकी साफ करने के लिए उसके अंदर गया। जब वह काफी देर के बाद बाहर नहीं निकला तो उसकी पत्नी साखो देवी भी टंकी के अंदर गई। चौधरी ने बताया कि पति-पत्नी के टंकी से काफी देर तक बाहर नहीं निकलने के बाद पुनीत यादव का साढ़ू दीनानाथ यादव दोनों को देखने के लिए टंकी के अंदर गया। इस घटना में तीनों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
संभवत टंकी के अंदर विषैला गैस होने की वजह से तीनों लोगों की दम घुटने से मौत हुई है। इधर ग्रामीणों से हादसे की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को टंकी से बाहर निकाला। इस सिलसिले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।