Edited By Ramanjot, Updated: 10 Sep, 2020 01:38 PM

बिहार में भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी तथा दो अन्य घायल हो गए।
आराः बिहार में भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी तथा दो अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार तीन लोग बुधवार की देर रात बर्थडे पार्टी से अपने घर लौट रहे थे तभी जगवालिया एवं पिरौटा गांव के बीच मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस घटना में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के नगर थाना क्षेत्र के बलबतरा मुहल्ला निवासी रंजीत कुमार रजक (35) के रूप में की गई है।
वहीं घटना में घायल मुन्ना कुमार तथा मुकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।