Edited By Harman, Updated: 18 Dec, 2025 03:35 PM

छपरा: बिहार के छपरा शहर से एक सनसनीखेज कबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक डॉक्टर के अपहरण करने की कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टर ने अपनी समझदारी और बहादुरी का प्रयोग करते हुए बदमाशों के चंगुल से खुद को सुरक्षित बचा लिया।
छपरा: बिहार के छपरा शहर से एक सनसनीखेज कबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक डॉक्टर के अपहरण करने की कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टर ने अपनी समझदारी और बहादुरी का प्रयोग करते हुए बदमाशों के चंगुल से खुद को सुरक्षित बचा लिया।
चलती कार से कूदकर बचाई जान
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात (17 दिसंबर) की है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर की पहचान सजल कुमार के रुप में हुई जो कि ‘कुमार हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर’ के संचालक है। बताया जा रहा है कि रात में जब डॉक्टर अपने क्लीनिक से घर के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए चार नकाबपोश बदमाश मौजूद थे। बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और डॉक्टर की कार में ही उन्हें शहर से बाहर ले जाने की फिराक में थे। तभी कुछ दूरी पर जाकर जब कोहरे के कारण गाड़ी की स्पीड कम हुई तो डॉ. सजल कुमार ने कार का दरवाजा खोला और चलती गाड़ी से सड़क पर छलांग लगा दी। इस दौरान बदमाशों ने डॉक्टर पर गोली भी चलाई लेकिन उन्हें कोई नुक्सान नहीं पहुंचा।
वारदात के बाद हादसे का शिकार हुई कार
वहीं बदमाश कार लेकर भागने लगे तो डाक बंगला रोड पर डीएम आवास के समीप कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।