Edited By Ramanjot, Updated: 19 Dec, 2025 08:57 AM

सारण जिले में गुरुवार देर रात Police Encounter ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने अचानक firing शुरू कर दी।
Saran Police Encounter: सारण जिले में गुरुवार देर रात Police Encounter ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने अचानक firing शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो कुख्यात अपराधी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए Chapra Sadar Hospital में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हथियार बरामदगी के दौरान बिगड़ी स्थिति
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह मुठभेड़ Revelganj Police Station क्षेत्र के इनई बगीचा इलाके में हुई। पहले से गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर सारण पुलिस अवैध हथियार बरामद करने पहुंची थी। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए अचानक गोलियां चला दीं। पुलिस ने Self Defence में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो अपराधियों के पैर में गोली लगी।
घायल बदमाशों की पहचान, लंबा आपराधिक इतिहास
घायल अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी रंजन यादव और अवतार नगर थाना क्षेत्र के धर्म बागी निवासी सोनू राय के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों के खिलाफ पहले से कई serious criminal cases दर्ज हैं और ये हाल के दिनों में जिले में सक्रिय आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए थे।
डॉक्टर किडनैपिंग केस से जुड़ा एनकाउंटर
पुलिस ने खुलासा किया है कि घायल दोनों अपराधी वही हैं, जिन्होंने बुधवार रात छपरा के चर्चित चिकित्सक डॉ. सजल कुमार के अपहरण की कोशिश की थी। देर रात डॉक्टर को जबरन उनकी कार से अगवा कर दूसरी गाड़ी में बैठाया गया था, लेकिन कुछ दूरी पर बदमाशों की गाड़ी accident का शिकार हो गई। हादसे के बाद डॉक्टर मौके से सुरक्षित निकलने में सफल रहे।
CCTV Footage से हुई पहचान, अब तक पांच गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे CCTV cameras की फुटेज खंगाली। इसके आधार पर अपराधियों की पहचान कर छापेमारी शुरू की गई। अब तक इस मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है। पूछताछ के दौरान हथियार छिपाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस इनई बगीचा पहुंची और मुठभेड़ हुई।
एसएसपी का बयान
सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि व्यावसायिक विवाद को लेकर स्वयं एक डॉक्टर द्वारा अपहरण की साजिश रचे जाने के बिंदु पर भी जांच की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।