Edited By Harman, Updated: 26 Oct, 2024 02:15 PM
बिहार के मोतिहारी के रहने वाले 4 युवकों की गुरुग्राम में एक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। आग में झुलसकर चारों की मौत हुई है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के रहने वाले 4 युवकों की गुरुग्राम में एक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। आग में झुलसकर चारों की मौत हुई है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, हादसा गुरुग्राम का बताया जा रहा है। चारों युवक गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में किराए के कमरे में सो रहे थे। तभी इस दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। वहीं,मौके पर पहुंचे पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर आग पर काबू पाया। तब तक सभी चारों युवकों की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई थी। शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में बुरी तरह झुलसने से चारों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान खेरवा टोला लौखान निवासी 26 वर्षीय नूर आलम व 22 वर्षीय मुश्ताक आलम 18 वर्षीय मो.अमन तथा चिरैया थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय मो.साहिल आलम के रूप में की गई हैं नूर आलम, मुश्ताक आलम व मो.साहिल गुरुग्राम में किसी निजी कंपनी में सिलाई का काम करते थे। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में चीख पुकार मच गई है।
वहीं, पुलिस ने सभी शवो को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम की करवाई में जुट गई। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीं, सूचना मिलने पर मृतक नूर आलम के परिजन पटना से फ्लाइट लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं।