Gaya Crime News: पति ने साली के लिए रची खौफनाक साजिश – पहले इंश्योरेंस, फिर सुपारी देकर पत्नी को ठोक डाला

Edited By Ramanjot, Updated: 09 Dec, 2025 08:14 AM

50 thousand reward criminal caught in gaya

गया जिले के इमामगंज में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद बोधी बिगहा इलाके में हुई महिला हत्या और लूटकांड का सच सामने आ गया।

Gaya Crime News: गया जिले के इमामगंज में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद बोधी बिगहा इलाके में हुई महिला हत्या और लूटकांड का सच सामने आ गया।

घटना स्टेट हाईवे-69 के पास रामपुर और महुड़ी आहार के बीच हुई थी, जहां एक दंपत्ति पर हमला हुआ था। घटना के बाद पति ने पुलिस को बताया कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने उसकी पत्नी को गोली मार दी। शिकायत के आधार पर Bodhi Bigaha Police Station में FIR दर्ज की गई थी।

मोबाइल लोकेशन से खुली पूरी कहानी

पुलिस जांच में सामने आया कि घटना स्थल के आसपास कई मोबाइल नंबर सक्रिय थे। लोकेशन की जांच करते हुए पुलिस ने बोधी बिगहा थाना क्षेत्र के पोखरपुर गांव के रहने वाले आकाश कुमार को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद हुई।

आकाश की निशानदेही पर पुलिस ने डुमरिया स्थित सलैया गांव के सूरज कुमार को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ शुरू हुई तो मामला पूरी तरह पलट गया।

पति ने ही करवाई पत्नी की हत्या, लूट का किया था नाटक

दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने कबूल किया कि यह लूट की वारदात नहीं थी, बल्कि पति ने ही अपनी पत्नी को हटाने के लिए सुपारी दी थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मृतका के पति पंकज कुमार को भी पकड़ लिया।

3 लाख में तय हुआ सौदा, दोस्तों को सौंपा गया Murder Contract

पुलिस के अनुसार पंकज ने हत्या की साजिश रचने के लिए अपने परिचित अमर राज उर्फ बाबा की मदद ली। हत्या के लिए तीन लाख रुपये में सौदा पक्का हुआ। इस टीम में आकाश कुमार, सूरज कुमार, रामराज कुमार और धर्मवीर कुमार शामिल थे। इन लोगों ने मिलकर पूरी योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।

मुख्य शूटर अमर राज उर्फ बाबा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

पंकज की निशानदेही पर पुलिस ने सलैया गांव के रामराज कुमार को भी धर दबोचा। धर्मवीर कुमार घटना में मोटरसाइकिल चालक की भूमिका में था, जिसके एवज में उसे 50,000 रुपये मिलने थे। इस हत्या का मुख्य शूटर और 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी अमर राज उर्फ बाबा को पुलिस ने Gaya Railway Station से गिरफ्तार किया।

बीमा और प्रेम संबंध बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पति पंकज ने पहले पत्नी का insurance करवाया था। उसकी शादी सामाजिक दबाव में हुई थी और वह पत्नी को पसंद नहीं करता था। इसी बीच वह अपनी साली के प्यार में पड़ गया और उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। ग्रामीणों के तानों और मानसिक दबाव के कारण वह पिछले कई महीनों से सुपारी किलिंग की साजिश रच रहा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!