Edited By Harman, Updated: 10 Apr, 2025 04:08 PM

बिहार में दरभंगा जिले के मब्बी थाना क्षेत्र में गुरूवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
Darbhanga Road Accident: बिहार में दरभंगा जिले के मब्बी थाना क्षेत्र में गुरूवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाइक पर सवार तीन लोग जा रहे थे। इस दौरान शोभन बायपास मोड़ के समीप ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तीनों व्यक्तियों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया,वहीं एक युवक का इलाज चल रहा है।
अपने गांव अटही वापस लौट रहे थे तीनों व्यक्ति
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटही गांव निवासी लाल बच्चन मंडल (50) और उसके पुत्र लाल कुमार मंडल (22) के रूप में हुई है। वही घायल युवक की पहचान इसी गांव के रामदास मंडल के पुत्र भजन कुमार मंडल के रूप में की गई है। तीनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर अपने गांव अटही वापस लौट रहे थे। पोस्टमाटर्म कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।