Sawan Somwar 2025: सावन की दूसरी सोमवारी पर अजगैबीनाथ धाम में आस्था का सैलाब, बोल बम के जयघोष से गूंज उठा इलाका

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Jul, 2025 11:33 AM

a flood of faith in ajaibinath dham on the second monday of sawan

कांवरिये गंगाजल भरकर पैदल देवघर की ओर रवाना हो रहे हैं। गंगा घाटों पर नहाने और जल भरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा घाटों पर निगरानी कर रही है, साथ ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से घाटों का...

भागलपुर (अंजनी कुमार कश्यप): सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर जाने वाले कांवरियों का सैलाब सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में उमड़ पड़ा है। नमामि गंगे घाट से लेकर कच्ची कावड़िया पथ तक हर ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। सुबह से ही पूरा इलाका बोल बम, हर हर महादेव और बम बम भोले के नारों से गूंज रहा है। 
PunjabKesari
कांवरिये गंगाजल भरकर पैदल देवघर की ओर रवाना हो रहे हैं। गंगा घाटों पर नहाने और जल भरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा घाटों पर निगरानी कर रही है, साथ ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया गया है। 

PunjabKesari

अजगैबीनाथ मंदिर परिसर और आसपास के घाटों पर गंगा स्नान करने वालों की भी भीड़ देखी जा रही है। दूर-दराज से आए श्रद्धालु कांवर यात्रा की शुरुआत यहीं से कर रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!