Edited By Ramanjot, Updated: 07 Nov, 2022 01:11 PM

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार की देर रात बाजार समिति स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब पांच करोड़ रूपए मूल्य की बोरी जलकर नष्ट हो गई।
छपराः बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित राज्य खाद्य निगम की गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस घटना में करीब पांच करोड़ रुपए मूल्य की बोरी जलकर नष्ट हो गई। आग बुझाने के लिए तीन जिलों से दमकल के वाहन मंगाए गए।
करोड़ों की संपत्ति जलकर नष्ट
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार की देर रात बाजार समिति स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखे करीब चार करोड़ के जूट के बैग जलकर राख हो गए। इसके अलावा गोदाम में रखे लाखों रुपए की खाद्य सामग्री का भी नुकसान हो गया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

तीन जिलों से मंगाई गईं दमकल की गाड़ियां
अगलगी की घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीएम डॉ. गगन मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं आग की स्थिति को देखते हुए सीवान, वैशाली व मुजफ्फरपुर से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं हैं। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले की छानबीन की जा रही है।