Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Apr, 2025 03:43 PM
#Kaimur #Accident #Bihar
कैमूर ज़िले के भभुआ मोहनिया पथ पर एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है, जिसे डॉक्टरों ने वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, घटना परसिया गांव के पास की है
Kaimur Road Accident: कैमूर ज़िले के भभुआ मोहनिया पथ पर एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है, जिसे डॉक्टरों ने वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, घटना परसिया गांव के पास की है... बताया जाता है कि एक मोटर साइकिल पर सवार 4 युवक भभुआ से मोहनिया की ओर अपने गाँव जा रहे थे... तभी मोहनिया की ओर से आ रही एक ब्लैक रंग की तेज़ स्कार्पिओ वाहन से आमने सामने की ज़ोरदार टककर हो गई। बताया जाता है टककर इतनी ज़बरदस्त थी के आस पास ज़ोरदार आवाज सुनाई दी... घटना में मोटरसाइकिल पर सवार 4 युवकों में दो की मौत घटनास्थल