पर्यटन स्थलों से साइंस सिटी और स्टेडियम तक... बिहार में विकास की बहुआयामी तस्वीर

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Dec, 2025 05:57 PM

a multi dimensional picture of development in bihar

वैशाली स्थित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप आज देश-विदेश के बौद्ध श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आस्था, इतिहास और स्थापत्य कला का प्रमुख केंद्र बन गया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित यह भव्य परिसर भगवान बुद्ध के पवित्र स्मृति...

Bihar News: राज्य में पर्यटन, विज्ञान, खेल, शिक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक के बाद एक बड़ी परियोजनाएं आकार ले रही हैं, जो न केवल बिहार की पहचान को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कर रही हैं, बल्कि रोजगार, शिक्षा और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति दे रही हैं। 

वैशाली बना वैश्विक बौद्ध पर्यटन का नया केंद्र 

वैशाली स्थित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप आज देश-विदेश के बौद्ध श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आस्था, इतिहास और स्थापत्य कला का प्रमुख केंद्र बन गया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित यह भव्य परिसर भगवान बुद्ध के पवित्र स्मृति अवशेषों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। कला एवं संस्कृति विभाग के अनुसार अब तक 3 लाख 57 हजार से अधिक पर्यटक यहां दर्शन कर चुके हैं। म्यांमार, वियतनाम, थाईलैंड, कोरिया, नेपाल सहित कई देशों से श्रद्धालु वैशाली पहुंच रहे हैं। लगभग 72 एकड़ में फैला यह परिसर 42,373 बलुआ पत्थरों से निर्मित स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण है। 

PunjabKesari


साइंस सिटी में दिखता है विज्ञान और आधुनिकता का संगम 

पटना के मोईन-उल-हक स्टेडियम के समीप 20.5 एकड़ भूमि पर निर्मित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण किया गया है। इस साइंस सिटी में पांच अत्याधुनिक गैलरियां स्थापित की गई हैं, जिनमें कुल 269 विज्ञान प्रदर्श हैं। एआई, मशीन लर्निंग, अंतरिक्ष विज्ञान, मानव शरीर और सतत विकास जैसे विषयों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। 500 सीटों का ऑडिटोरियम, 4डी थियेटर, डोरमेटरी और आधुनिक सुविधाएं इसे छात्रों के लिए आदर्श शिक्षण केंद्र बनाती हैं। 


PunjabKesari

राजगीर क्रिकेट स्टेडियम से बिहार को मिला खेल का नया मंच 

खेल के क्षेत्र में भी बिहार ने बड़ा कदम बढ़ाया है। राजगीर की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच बने क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड और पवेलियन का लोकार्पण कर दिया गया है। 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस अत्याधुनिक स्टेडियम में 13 अंतर्राष्ट्रीय मानकों की पिच तैयार की गई हैं, जिससे अब राज्य में राष्ट्रीय और क्रिकेट मुकाबलों का आयोजन संभव होगा। 

PunjabKesari


बिहार पशु विश्वविद्यालय में अधोसंरचना का विस्तार

शिक्षा और अनुसंधान को मजबूती देने के लिए पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में नवनिर्मित 13 भवनों का उद्घाटन किया गया है। आधुनिक प्रयोगशालाओं, छात्रावासों, आवासीय भवन और अनुसंधान सुविधाओं से युक्त यह परिसर पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में नए अवसर सृजित करेगा। वहीं, आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बिहटा में एसडीआरएफ मुख्यालय का निर्माण किया गया है, जिससे राज्य की आपदा से निपटने की क्षमता और अधिक प्रभावी होगी। इन सभी परियोजनाओं के माध्यम से बिहार विकास, विरासत और भविष्य का संतुलित मॉडल प्रस्तुत कर रहा है। 

PunjabKesari


नए स्वरूप में खुला पटना म्यूजियम 

दो वर्षों के अंतराल के बाद पटना म्यूजियम से नए भवन और डिजिटल तकनीकों के साथ दर्शकों के लिए खुलेगा। गंगा गैलरी, पाटली गैलरी, स्कल्पचर गार्डन और एआई आधारित प्रदर्श बिहार की सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक प्रस्तुति देंगे।


PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!