Edited By Ramkesh, Updated: 16 Dec, 2024 07:54 PM
पटना द्वारा विभाग के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की समीक्षा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ किया गया। इस योजनान्तर्गत राशि वितरण की समीक्षा की गयी जिसमें लखीसराय, शेखपुरा, कैमूर एवं जहानाबाद जिलों का प्रदर्शन उत्कृष्ट...
बिहार: पटना द्वारा विभाग के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की समीक्षा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ किया गया। इस योजनान्तर्गत राशि वितरण की समीक्षा की गयी जिसमें लखीसराय, शेखपुरा, कैमूर एवं जहानाबाद जिलों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इन चारों जिलों में योजनान्तर्गत 90 से अधिक राशि का वितरण किया गया है। विभागीय सचिव द्वारा जिन जिलों का प्रदर्शन संतोषप्रद नहीं रहा वहाँ से संबंधित पदाधिकारियों को राशि वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का संचालन 2007-08 से किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 से बांग्ला भाषाई अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया है। वर्ष 2017-18 में इस योजना का विस्तार करते हुए बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से प्रथम श्रेणी में फोकानियां उत्तीर्ण छात्र/छात्रा को रुपये 10,000/- एवं मौलवी उत्तीर्ण केवल छात्राओं को रुपये 15,000/- मात्र की राशि प्रोत्साहन स्वरूप देने का प्रावधान किया गया है।