भ्रष्टाचार के विरूद्ध निर्णायक अभियान हेतु सरकार द्वारा जिला स्तर पर गठित उडनदस्ता दल की समीक्षात्मक एवं सघन प्रशिक्षण

Edited By Mamta Yadav, Updated: 06 Dec, 2024 11:51 PM

review and intensive training of flying squad formed for the decisive campaign

राज्य सरकार द्वारा अपनाई गई भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय निगरानी कोषांग को सतत एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा गठित जिल स्तर पर गठित उडनदस्ता दल के सदस्यों जिसमें एक प्रशासनिक...

Patna News: राज्य सरकार द्वारा अपनाई गई भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय निगरानी कोषांग को सतत एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा गठित जिल स्तर पर गठित उडनदस्ता दल के सदस्यों जिसमें एक प्रशासनिक पदाधिकारी एवं एक पुलिस उपाधीक्षक के साथ-साथ कार्यपालक अभियंता नामित हैं, का शुक्रवार को मुख्य सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में निगरानी संबंधित मामलों की जिला स्तरीय समीक्षा के साथ साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलास्तरीय उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
PunjabKesari
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में निगरानी विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों के प्रमुखों द्वारा सम्बोधन के पश्चात् प्रधान सचिव द्वारा भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय निगरानी कोषांगों को सशक्त एवं प्रभावी बनाये जाने के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए जिलावार उनके द्वारा की गये कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें निगरानी विभाग के स्तर से जिलों को जाँच हेतु भेजे गये परिवाद पत्रों की निष्पादन की स्थिति, अभियोजन स्वीकृति के लम्बित मामलों के साथ साथ निगरानी कोषांगों के गठन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी। यह भी अपेक्षा की गयी नागरिकों को भ्रष्टाचार के प्रतिरोध करने, भ्रष्टाचार के मामलों की सूचना देने हेतु प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आम जनता को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूकता हेतु अभियान चलाया जाय।
PunjabKesari
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत तकनीकी परीक्षक कोषांग के अभियंता प्रमुख द्वारा तकनीकी मामलों की जाँच किस प्रकार की जाय, विशेष निगरानी इकाई एवं निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथा संशोधित 26 जुलाई, 2018) के संबंध में जाँच एवं अनुसंधान के संबंध में प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में निगरानी विभाग के स्तर से परिवाद पत्रों के निष्पादन एवं अनुश्रवण हेतु विकसित किये गये पोर्टल की जानकारी दी गयी। निदेशक, अपराध अनुसंधान गृह विभाग द्वारा साक्ष्य अधिनियम के संबंध में प्रकाश डाला गया।

बैठक में निगरानी विभाग के प्रधान सचिव, अरविन्द कुमार चौधरी, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक, आलोक राज, विशेष निगरानी इकाई के अपर महानिदेशक, पंकज दराद, तकनीकी परीक्षक कोषांग के अभियंता प्रमुख प्रभारी, राजकुमार के अतिरिक्त निगरानी विभाग के संयुक्त सचिव (विधि) अंजू सिंह, संयुक्त सचिव, राम शंकर उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!