Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Dec, 2023 11:51 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पर एक अनियंत्रित कार के चालक ने साइकिल सवार 2 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पर एक अनियंत्रित कार के चालक ने साइकिल सवार 2 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
नशे में धुत था कार चालक
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के औराई थाना क्षेत्र के खेसारी गांव की है। मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी अनिल साहनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि औराई थाना क्षेत्र के खेसारी गांव के पास तेज रफ्तार वैगन आर कार के चालक ने साइकिल सवार 2 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और आक्रोशित लोगों ने कार चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक नशे में था। जिसके कारण नियंत्रण खो दिया और साइकिल सवार दोनों युवक को कुचल दिया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे में साइकिल पर सवार दूसरे व्यक्ति विपिन साहनी का इलाज एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।