Bihar News: Property Tax जमा करवाने को लेकर अहम खबर,अब घर बैठें करें संपत्ति कर का भुगतान;2 लाख घरों को दिया जाएगा डिमांड ड्राफ्ट

Edited By Harman, Updated: 26 Apr, 2025 10:42 AM

now pay property tax from home demand draft given to 2 lakh houses

संपत्ति कर के भुगतान को आमजन के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए पटना नगर निगम की ओर से निरंतर ऑनलाइन सेवाएं दी जा रही है। बढ़ती गर्मी को देखते हुये आम जनों के लिए घर बैठे भुगतान के लिये उन्हें डिमांड ड्राफ्ट उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे उन्हें कार्यालय...

Bihar Property Tax Payment 2025: संपत्ति कर के भुगतान को आमजन के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए पटना नगर निगम की ओर से निरंतर ऑनलाइन सेवाएं दी जा रही है। बढ़ती गर्मी को देखते हुये आम जनों के लिए घर बैठे भुगतान के लिये उन्हें डिमांड ड्राफ्ट उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे उन्हें कार्यालय तक आने की परेशानी नहीं उठानी पड़े। 

2 लाख घरों को दिया जाएगा डिमांड ड्राफ्ट

गौरतलब है कि यह डिमांड ड्राफ्ट कस्टमाइज है और हर व्यक्ति का अलग निर्माण करवाया गया है। लगभग दो लाख घरों तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अदालतगंज तालाब पर कर्मियों के लिये विशेष बैठक का आयोजन किया गया जहां सभी राजस्व के कर्मियों को यह डिमांड ड्राफ्ट उपलब्ध करा दिया गया है। शनिवार से कर्मी वार्ड में घर- घर जाककर आम जनों को इसकी सुविधा देंगे। कर्मचारियों को भी सुबह में ही इस कार्य को करने का निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिया गया है जिससे वह भी गर्मी से बचे रहे।       

व्हाट्सएप पर भुगतान लेने वाला पहला प्लेटफार्म बना पटना नगर निगम

व्हाट्सएप चैटबोट के माध्यम से आमजन घर बैठे सहज एवं सरल सुविधा का लाभ ले सकते है। पटना नगर निगम द्वारा व्हाट्सएप चैटबोट 9264447449 के माध्यम से अब आमजन संपत्ति कर का भुगतान कर सकते है। 16 अगस्त 2024 से यह सुविधा शुरू की गई है। पटना नगर निगम के वाट्सअप चैटबोट पर संपत्ति करके भुगतान एवं स्वं निर्धारण (सेल्फ एसेसमेंट) इसकी सुविधा 2437 दी जा रही है। पटना नगर निगम द्वारा आयोजित इस सुविधा को आमजनों के लिए सुविधाजनक बनाया गया है। पटना नगर निगम वासियों को इस व्हाट्सएप चैटबोट पर भुगतान करने पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है। भुगतान करने के तुरंत बाद ही रसीद भी मिलेगी। पटना नगर निगम की सुविधा तिरंतर चल रही है जिसकी जानकारी,आम जनों को एसएमएस के माध्यम से भी दी जा रही है। गौरतलब है कि व्हाट्सएप पर भुगतान लेने वाला पहला प्लेटफार्म पटना नगर निगम बना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!