Edited By Ramanjot, Updated: 10 Aug, 2024 04:11 PM
कुछ देर के लिए कलेक्ट्रेट परिसर का आवागमन भी बाधित रहा, हालांकि सूचना के बाद नगर निगम के कर्मी मौके पर पहुंचकर पेड़ हटाने में लग गए, लेकिन इस दौरान पेड़ गिरने से सड़क किनारे लगी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। नगर निगम के कर्मी अजय कुमार ने बताया की बारिश...
मुजफ्फरपुर: बिहार में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में हल्की हवा के साथ बारिश हुई। हल्की बारिश से स्मार्ट सिटी के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। बारिश के बीच मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में अचानक से एक पेड़ बीच सड़क गिर गया, जिसके बाद परिसर में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।
वहीं कुछ देर के लिए कलेक्ट्रेट परिसर का आवागमन भी बाधित रहा, हालांकि सूचना के बाद नगर निगम के कर्मी मौके पर पहुंचकर पेड़ हटाने में लग गए, लेकिन इस दौरान पेड़ गिरने से सड़क किनारे लगी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। नगर निगम के कर्मी अजय कुमार ने बताया की बारिश होने के दौरान अचानक से पेड़ गिर गया, जिसे हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक कार को हल्का क्षति हुआ है, जिसे देखा जा रहा है।