Patna News: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में युवक को 10 वर्षों की कठोर कैद, कोर्ट ने लगाया 20 हजार रुपए का जुर्माना

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Oct, 2024 03:38 PM

a youth has been sentenced to 10 years imprisonment for raping

विशेष न्यायाधीश कमलेश चंद्र मिश्रा ने मामले में सुनवाई के बाद सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र स्थित बनकटवा गांव के मूल निवासी सूरज कुमार उर्फ सूरज यादव को भारतीय दंड विधान और पॉक्सो अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है।...

पटना: बच्चों का लैंगिक अपराध से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की बिहार में पटना स्थित विशेष अदालत ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले में दोषी युवक को 10 वर्षों के सश्रम कारावास के साथ ही कुल 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

विशेष न्यायाधीश कमलेश चंद्र मिश्रा ने मामले में सुनवाई के बाद सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र स्थित बनकटवा गांव के मूल निवासी सूरज कुमार उर्फ सूरज यादव को भारतीय दंड विधान और पॉक्सो अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर दोषी को आठ माह के कारावास की सजा अलग से भुगतनी होगी। साथ ही अदालत ने पीड़िता को मुआवजे के तौर पर दो लाख रुपए दिए जाने का आदेश जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना को दिया है।

मामले के विशेष लोक अभियोजक सुरेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2023 में दोषी ने पटना के दीघा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया था और लगभग एक महीन अपने साथ रखकर उसके साथ बलात्कार भी किया था। पीड़िता को पटना के बख्तियारपुर क्षेत्र से बरामद किया गया था। मामले की प्राथमिकी पटना के दीघा थाना में दर्ज की गई थी। इस मामले में आरोप साबित करने के लिए अभियोजन ने अदालत में कुल छह गवाहों का बयान कलमबंद करवाया था। इसके साथ ही आठ दस्तावेजी सबूत भी पेश किए थे

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!